Wed, 26 Sep 2018 13:54:09 (IST) आज सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात मानी, उसने आधार ऐक्ट की धारा 57 को असंवैधानिक ठहराया: कपिल सिब्बल, कांग्रेसWed, 26 Sep 2018 13:53:43 (IST) हालत यह है कि करोड़ो लोगों का निजी डेटा प्राइवेट कंपनियों के पास है, उसका दुरुपयोग होगा: आधार पर कपिल सिब्बल, कांग्रेसWed, 26 Sep 2018 13:19:56 (IST) मैं इस फैसले से काफी खुश हूं। यह एक ऐतिहासिक फैसला है: आधार की संवैधानिक वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केके वेणुगोपाल, अटॉर्नी जनरलWed, 26 Sep 2018 12:57:13 (IST) सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति देते हुए कहा, 'इसकी शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से होगी। इसके लिए नियमों का पालन किया जाएगा। कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग न्याय व्यवस्था में जवाबदेही लेकर आएगी।'Wed, 26 Sep 2018 12:41:13 (IST) सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति दी।Wed, 26 Sep 2018 12:09:33 (IST) आधार पर सुप्रीम कोर्ट: जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'आधार निजता के अधिकार का उल्लंघन करता है क्योंकि इसके जरिए लोगों और वोटरों की प्रोफाइलिंग की जा सकती है।'Wed, 26 Sep 2018 12:05:38 (IST) UGC, NEET और CBSE की परीक्षाओं के लिए आधार अनिवार्य नहीं: सुप्रीम कोर्टWed, 26 Sep 2018 11:35:39 (IST) सुप्रीम कोर्ट ने PAN के लिए आधार की अनिवार्यता को बरकरार रखा।Wed, 26 Sep 2018 11:34:45 (IST) सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम के लिए जरूरी नहीं।Wed, 26 Sep 2018 11:33:46 (IST) सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि अवैध प्रवासियों को आधार कार्ड न मिले।'Wed, 26 Sep 2018 11:31:24 (IST) सरकार बायॉमीट्रिक डेटा को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर कोर्ट की इजाजत के बिना किसी और एजेंसी से शेयर नहीं करेगी: सुप्रीम कोर्टWed, 26 Sep 2018 11:30:03 (IST) स्कूल एडमिशन के लिए आधार अनिवार्य नहीं: सुप्रीम कोर्टWed, 26 Sep 2018 11:25:23 (IST) सुप्रीम कोर्ट ने आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा।Wed, 26 Sep 2018 11:21:10 (IST) आधार की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरी ने केंद्र से डेटा प्रोटेक्शन पर जल्द से जल्द मजबूत कानून लाने के लिए कहा।Wed, 26 Sep 2018 11:19:19 (IST) सुप्रीम कोर्ट ने आधार ऐक्ट की धारा 57 को रद्द किया। प्राइवेट कंपनियां आधार की मांग नहीं कर सकतीं।Wed, 26 Sep 2018 11:10:47 (IST) आधार कार्ड सुरक्षित है। आधार आम नागरिक की पहचान है। आधार से गरीबों को ताकत मिली है। आधार का डुप्लिकेट बनाना मुमकिन नहीं। - आधार की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरीWed, 26 Sep 2018 11:09:48 (IST) आधार ने समाज के वंचित तबकों को सशक्त किया है और उन्हें एक पहचान दी है: आधार की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरीWed, 26 Sep 2018 11:06:31 (IST) आधार के डुप्लिकेट का कोई खतरा नहीं: आधार की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरीWed, 26 Sep 2018 11:06:01 (IST) आधार पर हमला संविधान के खिलाफ है: आधार की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरीWed, 26 Sep 2018 11:05:31 (IST) आधार एकदम सुरक्षित है: आधार की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ते हुए जस्टिस सीकरीWed, 26 Sep 2018 10:55:06 (IST) आधार की संवैधानिक वैधता पर फैसला सुनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बेंच बैठी, जस्टिस सीकरी फैसला पढ़ रहे हैं।Wed, 26 Sep 2018 10:52:52 (IST) 2006 में नागराज से संबंधित वाद में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने कहा था कि सरकार एससी/एसटी को प्रमोशन में आरक्षण दे सकती है, लेकिन शर्त लगाई थी कि प्रमोशन में आरक्षण से पहले यह देखना होगा कि अपर्याप्त प्रतिनिधित्व है या नहीं।Wed, 26 Sep 2018 10:52:10 (IST) प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बेहद अहम फैसला दिया है। प्रमोशन में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नागराज जजमेंट में दी व्यवस्था को बैड इन लॉ कहा जिसमे आरक्षण से पहले पिछड़ेपन का डेटा सरकार से एकत्र करने को कहा गया था।Wed, 26 Sep 2018 10:50:21 (IST) प्रमोशन में SC/ST आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में SC/ST आरक्षण पर कोई डेटा जमा करने की जरूरत नहीं है।Wed, 26 Sep 2018 10:43:09 (IST) सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण का मामला: सुप्रीम कोर्ट ने नागराज मामले में फैसले को सही बताया, उस फैसले पर फिर से विचार की जरूरत को खारिज किया।Wed, 26 Sep 2018 10:42:04 (IST) सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में SC/ST आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने इस मामले को (7 जजों की) बड़ी बेंच के पास भेजे जाने से इनकार किया।Wed, 26 Sep 2018 10:38:30 (IST) सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण का मामला: सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने फैसला पढ़ना शुरू किया।Wed, 26 Sep 2018 10:37:17 (IST) (आधार पर सुप्रीम कोर्ट के) फैसले के दूरगामी प्रभाव होंगे क्योंकि आधार बड़ी संख्या में सब्सिडीज के लिए उपयुक्त है: आधार मामले में सरकार का पक्ष रखने वाले मुकुल रोहतगीWed, 26 Sep 2018 10:32:47 (IST) 3 मार्च 2016- आधार बिल 2016 को लोकसभा में पेश किया गया, बाद में इसे वित्त विधेयक के रूप में पास कर दिया गया।Wed, 26 Sep 2018 10:32:26 (IST) 23 सितंबर 2013- दो जजों की बेंच ने सभी मामले की सुनवाई का आदेश दिया।Wed, 26 Sep 2018 10:31:00 (IST) 30 नवंबर 2012 को रिटायर्ड जज केएस पुट्टास्वामी की जनहित याचिका समेत कई याचिकाओं के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस भेजा।
Source: Navbharat Times September 26, 2018 05:04 UTC