जीरोधा के को-फाउंडर और अरबपति नितिन कामत ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र के नगरपालिका चुनाव के लिए शेयर बाजार बंद करना गलत है, किसी स्थानीय चुनाव की वजह से ट्रेडिंग रोकना भारत जैसे तेजी से बढ़ते ग्लोबल मार्केट के लिए अच्छा मैसेज नहीं देता है. उन्होंने गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसका मतलब है कि BMC चुनाव के कारण पूरे देश में शेयर बाजार बंद किया गया है. ऐसे में स्थानीय लेवल के चुनाव के नाम पर पूरे बाजार को बंद कर देना दुनिया को गलत संदेश भेजता है.
Source: NDTV January 15, 2026 10:36 UTC