राकेश शर्मा, कटड़ानववर्ष पर मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही आधार शिविर कटड़ा श्रद्धालुओं से गुलजार है। रोजाना करीब 25 से 30 हजार श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए कटड़ा पहुंच रहे हैं। इस साल 29 दिसंबर तक करीब 78 लाख श्रद्धालु मां के दरबार में नतमस्तक हो चुके हैं।मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही कटड़ा में उत्सव जैसा माहौल है। जगह-जगह मां वैष्णो देवी के जागरण हो रहे हैं। यात्रा मार्ग सहित कटड़ा में भी कई जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। मां वैष्णो देवी सेवा समिति कैथल, हरियाणा ने यात्रा मार्ग चरण पादुका मंदिर, सांझीछत, बाणगंगा मार्ग और भूमिका मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निशुल्क भंडारों का आयोजन कर रही है। कटड़ा के चितामणि मार्ग, बाणगंगा मार्ग, काउंटर नंबर 2 अंतरराज्यीय बस अड्डा व जम्मू मार्ग पर भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। भेंट गायक नरेंद्र चंचल नववर्ष पर करेंगे जागरणप्रसिद्ध भेंट गायक नरेंद्र चंचल हर साल की तरह इस बार भी नववर्ष के आगमन को लेकर 31 दिसंबर की रात कटड़ा में बाणगंगा मार्ग पर हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में जागरण का आयोजन करेंगे। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मां वैष्णो देवी का गुणगान करेंगे। नरेंद्र चंचल करीब 47 साल से जागरण में महामाई का गुणगान कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजामश्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ 06 बटालियन ने उचित इंतजाम किए हैं। कटड़ा के साथ लगती सभी सुरक्षा चौकियों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। मां वैष्णो देवी के सभी मार्गो पर सुरक्षाबलों की गश्त जारी है। वैष्णो देवी भवन पर पुलिस, सीआरपीएफ और खुफिया एजेंसियां हर आने जाने वाले पर कड़ी निगाह रखी हुई है। सुरक्षा प्वाइंट से निकलने वाले हरेक श्रद्धालु की बारीकी से जांच की जा रही है। सीआरपीएफ 06 बटालियन के कमांडेंट जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुखमय बनी रहे, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दर्शन के लिए कतारों में श्रद्धालु कर रहे इंतजारकटड़ा में यात्रा पंजीकरण हो या भवन पर मां वैष्णो देवी के दर्शन, हर तरफ श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं। श्राइन बोर्ड ने मां वैष्णो देवी की तीनों कृत्रिम गुफाओं के द्वार खोले हुए हैं ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके। इसके बाद श्रद्धालु भवन पर पैसेंजर केबल कार में सवार होकर बाबा भैरोनाथ के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं। श्राइन बोर्ड ने किए उचित इंतजामश्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए भवन के साथ ही यात्रा मार्गो पर उचित इंतजाम किए हैं। गर्म पानी, ठंड से बचने के लिए कंबल व अंगीठी की भी जगह-जगह व्यवस्था की गई है। वैष्णो देवी भवन पर बढ़ रही भीड़ को लेकर सूचना केंद्र से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि दर्शन के बाद श्रद्धालु सीधे कटड़ा की ओर रुख करें। नववर्ष पर वैष्णो देवी भवन पर पुजारी विश्व शांति के लिए दिव्य आरती के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।Posted By: Jagranडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 30, 2019 22:07 UTC