बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण 8 व 9 जनवरी को बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी। सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। इसका ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) व बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) व ग्रामीण बैंक कर्मचारी संगठनों ने समर्थन किया है। बैंकों के प्रस्तावित विलय के खिलाफ दिसंबर में भी बैंकों के ऑफिसर्स एवं कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल की थी। इससे पूरा बैंकिंग कारोबार ठप पड़ गया था। सोमवार को ग्राहक बैंकिंग कार्य निपटा लें।सिटी रिपोर्टर | मुजफ्फरपुरउत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लॉयज ऑफिसर्स कांग्रेस के महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि संगठन के दबाव पर ही प्रोन्नति प्रक्रिया पारदर्शी हुई। उन्होंने त्वरित परीक्षाफल के प्रकाशन पर प्रसन्नता जताते हुए मई 2019 से पुन: प्रोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। रविवार को वे बैरिया स्थित ग्रामीण बैंक शाखा के समीप आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान नवपदोन्नत कर्मियों को सम्मानित करते हुए शपथ दिलाई गई कि वे हर हाल में बैंक की गरिमा एवं साख को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक है, तभी कर्मचारी हैं। मार्च 2019 में बैंक को ऐतिहासिक लाभ दिलाने के लिए एनपीए भगाओ एवं बैंक बचाओ अभियान शुरू किया जाएगा। इस मौके पर चंदन कुमार, भावना वर्मा, राधा गुप्ता, ठाकुर चंद्रशेखर सिंह, अजय कुमार, गाेविंद झा, सुकदेव राम, शंभुशरण सिंह, केशव शरण, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार साह, राजीव कुमार, निरंजन प्रसाद सिंह, अमरेश कुमार, राजीव ब्रह्मचारी, गौतम भारती, गिरिजेश मारवाड़ी, शिवाम कैसर, प्रियंका ठाकुर, रमेश कुमार मिश्रा, सुबोध चंद्र सिंह, सुशांत कुमार आदि मौजूद थे।इन सदस्यों का हुआ अभिनंदन : रितेश कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार चौधरी, लोकनाथ सिंह, प्रभात रंजन, सतीशचंद्र तिवारी, ऋचा झा, राधेश्याम सिंह, रीणा मिश्रा, सुमय कुमार, सत्येन्द्र नारायण सिंह, पूजा कुमारी, मो. शमीम अंसारी, प्रियंका परमार, शम्स नवेद, अमरीश कुमार सिंह, एनके मधुर, नंदलाल बैठा, शब्द शेखर, निलेश कुमार, पवन कुमार सिंह, राजेन्द्र दहीत, प्रियंका सिंह आदि को सम्मानित किया गया।हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय : ऑफिसर्स कांग्रेस ने एक स्वर से 8 एवं 9 जनवरी को ट्रेड यूनियनों की होने वाली हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।उबि ग्रामीण बैंक इंप्लाईज एंड ऑफिसर्स एसोसिएशन का सम्मेलन।
Source: Dainik Bhaskar January 06, 2019 22:52 UTC