आज की ताजा खबर लाइव, 22 जनवरी 2026 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ आज का मौसम, दिल्ली-एनसीआर मौसम के मुख्य समाचार Latest News in Hindi: चाईबास में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में भीषण मुठभेड में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि चाईबासा के सरंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से ग्रीनलैंड को लेकर दिखाई नरमी का असर ग्लोबल मार्केट्स में दिख रहा है। जहां, एक तरफ शेयर बाजारों में रैली देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ सेफ हेवेन एसेट्स गोल्ड और सिल्वर में भारी बिकवाली देखने को मिली है। उधर 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े जनकपुरी विकासपुरी हिंसा मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार को बरी किया। इस हिंसा मामले मे दो लोगों को मौत हुई थी। दिल्ली में इस साल आयोजित होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उसने लोगों को अलर्ट करते हुए पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में भारतीय उपमहाद्वीप वाले अल कायदा के आतंकवादी का तस्वीर जारी की है। वहीं सैन्य कार्रवाई से इनकार करने के कुछ घंटों बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर NATO महासचिव मार्क रुटे के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की अपनी धमकी से पीछे हट गए,उधर ग्रेटर नोएडा के इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है, 5 लोगों के खिलाफ नामजदएफआईआर हुई है। इस मामले में एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एक्ट, वॉटर पॉल्यूशन एक्ट और इंडियन पीनल कोड की कई धाराओं के तहत एक और FIR दर्ज की गई है। वहीं भारत-यूरोप त्रिपक्षीय फ्रेमवर्क की स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दिल्ली में हुई इस बैठक के बारे में बताया कि भारत और ईयू की रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उधर मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा भी छाया रह सकता है। यूपी में आज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। इस हफ्ते हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान है। आईएमडी के अनुसार इस सप्ताह दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं। पहला गुरुवार को अपना प्रभाव डालेगा, वहीं दूसरे का असर 26 जनवरी के आसपास देखने को मिलेगा। पढ़ें- देश-विदेश की हर छोटी बड़ी खबर
Source: NDTV January 22, 2026 11:46 UTC