बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केस की सुनवाई बंद की और कहा कि चुनाव आयोग ने पहले ही शिकायतों पर कार्रवाई कर दी है. कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर याचिकाकर्ता को चुनाव आयोग के फैसलों पर आपत्ति है तो नई याचिका दाखिल की जा सकती है. वहीं, याचिकाकर्ता की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश में कारण भी होने चाहिए. कहा गया है कि पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया. Elections 2019: PM नरेंद्र मोदी को चुनाव आयोग ने दो और मामलों में दी क्लीनचिटइससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतों संबंधी चुनाव आयोग के फैसलों को रिकार्ड पर दाखिल करने की अनुमति दी थी.
Source: NDTV May 08, 2019 06:01 UTC