केंद्र सरकार ने अपनी प्रस्तावित नई शिक्षा नीति पर राज्यों के मुख्यमंत्री से राय जानी है. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ़िलहाल एक पत्र लिखकर इस मुद्दे पर अपनी राय देने में असमर्थता ज़ाहिर की है. हालांकि नीतीश कुमार ने साफ़ नहीं किया तो उन्होंने और कितना समय मांगा है या कब तक वे अपनी राय से केंद्र को अवगत करा देंगे. फिलहाल उन्होंने एक सप्ताह की जो डेडलाइन दी गई थी उसके अंदर जवाब देने में अपनी असमर्थता ज़ाहिर की है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने केंद्र का पत्र देखा है, लेकिन इस शिक्षा नीति के बारे में न तो फिलहाल समय है और न ही प्राथमिकता क्योंकि राज्य में बाढ़ और सूखा दोनों की स्थिति काफ़ी विषम है.
Source: NDTV July 26, 2019 18:33 UTC