खास बातें मैच फिक्सिंग के आरोपी संजीव चावला को भारत लाया गया वर्ष 2000 में मैंच फिक्सिंग का है आरोप भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है संजीव चावलादिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक संजीव चावला को आखिरकार 19 साल बाद लंदन से भारत लाने में सफल रही. संजीव चावला को कई कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रत्यर्पण कर भारत लाया जा सका है. संजीव चावला 2000 के मैच फिक्सिंग के मामले में आरोपी है और तभी से उसकी तलाश चल रही थी, उसे भारत आने के बाद मैच फिक्सिंग की दुनिया के तमाम राज खुल सकते हैं और क्रिकेट की दुनिया के कुछ और सितारों के नाम सामने आ सकते हैं. लेकिन संजीव उसके पहले ही लंदन भाग गया था, पुलिस लगातार संजीव को भारत लाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने साल 2000 में संजीव का पासपोर्ट रद्द करा दिया था,2005 में संजीव चावला को लंदन की नागरिकता भी मिल गई,2016 में उसे भारतीय एजेंसियों की पहल पर लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया था.
Source: NDTV February 13, 2020 05:59 UTC