भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उन चार खिलाड़ियों के नाम बताए है जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 से पहले रिलीज करने का फैसला कर सकती हैं।आरसीबी का आईपीएल 2022 का सीजन अच्छा रहा, जहां वे तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान प्राप्त किया।वहीं क्वालीफायर 2 में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया। वहीं क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा।क्वालीफायर 2 में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रजत पाटीदार ने बनाये। उन्होंने 52 गेंदों में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने जोस बटलर की 106*(60) रन की शतकीय पारी की मदद से 18.1 ओवरों में 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।हालांकि फिर भी आरसीबी के फैंस खुश होंगे क्योंकि उनकी टीम ने 2020, 2021 और 2022 में प्लेऑफ में जगह बनायी थी। बड़े पैमाने पर बदलाव के बावजूद, आरसीबी ने टॉप 4 में अपनी जगह बनाए रखी।इस सीजन में उनके पास जो टीम थी, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम निकट भविष्य में आईपीएल ट्रॉफी जीत सकती हैं।हालांकि, उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे और अगली नीलामी में अपने कमजोर एरियाज पर काम करना होगा।आकाश चोपड़ा ने उन चार खिलाड़ियों के नाम बताये जिन्हें आरसीबी अगले सीजन के लिए रिलीज करने पर विचार कर सकती हैंहर साल आईपीएल की टीमें नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं और रिलीज करती हैं।वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता हैं कि सिराज, शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली और अनुज रावत को रिलीज करके आरसीबी उनके नीलामी पर्स में 12 से 14 करोड़ जोड़ सकती हैं।पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि आरसीबी सिराज को 7 करोड़ से कम कीमत पर वापस खरीद सकती हैं जबकि 3.4 करोड़ में खरीदे गए रावत शायद नहीं खेलेंगे।ऐसा इसलिए है क्योंकि विराट कोहली के साथ फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने यह भी महसूस किया कि विली और रदरफोर्ड का टीम में कोई स्थान नहीं है।चोपड़ा ने कहा, “आपने डेविड विली को दो करोड़ दिए और मुझे नहीं लगता कि वह आपकी टीम में फिट हो पाएंगे। तो आप डेविड विली को भी रिलीज कर सकते हैं।इस वजह से 12-14 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए गए हैं, जिसका मतलब है कि अब आपके पास फर्क करने के लिए पर्याप्त पैसा है।”रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से निकले। उन्होंने इस सीजन में 16 मैच खेले और 127.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 468 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।वहीं आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने लिए। उन्होंने इस सीजन में खेले 16 मैचों में 7.54 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए है। वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर है।
Source: Dainik Jagran June 03, 2022 02:11 UTC