आईपीएल 2022 के फाइनल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराते हुए खिताब जीत लिया।इस सीजन में इन दोनों टीमों के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।वहीं अब आरसीबी के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अब उन्होंने इस चीज पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि एक अच्छे करियर में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।मोहम्मद सिराज ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने आईपीएल के पिछले दो सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था और इस साल मैं अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा।यह एक ऐसा फेज है जिससे हर खिलाड़ी गुजरता हैं। अगर किसी के ग्राफ में उतार-चढ़ाव नहीं होता हैं, तो वह सुस्त पड़ जाता हैं। एक अच्छा करियर हमेशा उतार-चढ़ाव से भरा रहता हैं।”आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ में किया था रिटेनआईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले बैंगलोर ने तेज गेंदबाज सिराज को 7 करोड़ में रिटेन किया था। टीम को उम्मीद थी कि वो इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन वो टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके।मोहम्मद सिराज ने इस सीजन में खेले 15 मैचों में 10.08 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से सिर्फ 9 बल्लेबाजों को ही पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है।इस तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 65 मैच खेले है और और 8.78 के इकॉनमी रेट की मदद से 59 विकेट अपने नाम किये है।मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2022 में इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 31 छक्के खाये है। वहीं उन्हीं की टीम के साथी वानिंदु हसरंगा ने भी इस सीजन में 30 छक्के खाये।सिराज को खराब प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए नहीं चुना गयासिराज के खराब प्रदर्शन के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुना गया है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान) (विकेटकीपर)दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिकभारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुनी गयी दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराजएडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन और मार्को जानसेन ।भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का कार्यक्रमपहला टी20 इंटरनेशनल मैच: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटकतीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच: 14 जून, डॉ. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनमचौथा टी20 इंटरनेशनल मैच: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट5वां टी20 इंटरनेशनल मैच: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
Source: Dainik Jagran June 02, 2022 17:41 UTC