Dainik Bhaskar Apr 21, 2019, 12:49 AM ISTदिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाएदिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लियाशिखर धवन के आईपीएल में 500+ चौके, ऐसा करने वाले वे पहले क्रिकेटरखेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के 37वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए। दिल्ली ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।What a game of cricket this has been. लमिछने 12 09 1 1 क्रिस गेल कै. लमिछने 69 37 6 5 मयंक अग्रवाल कै. अक्षर पटेल 30 27 1 1 सैम करन कै.
Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 13:07 UTC