Hindi NewsTech autoItel Brings In The Most Affordable 4G Smartphone, Itel A23 Pro At Sub 4K; Price Is Rs 3899Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपआईटेल का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन: फोन पर जियो दे रही 3000 रुपए तक के वाउचर का फायदा, इसकी कीमत 3899 रुपएनई दिल्ली 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकitel और Jio की पार्टनर्शिप से भारत में सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। itel ने भारत में itel A23 Pro स्मार्टफोन को 4,999 रुपए की कीमत है। लेकिन कंपनी इस स्मार्टफोन पर स्पेशल डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। जिससे फोन को महज 3,899 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। यदि जियो यूजर्स इस फोन पर 249 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं, तो उन्हें 3000 रुपए तक के वाउचर का फायदा मिलेगा।itel A23 Pro स्मार्टफोन में प्राइमरी सिम Jio का होगा और दूसरे सिम स्लॉट में किसी भी कंपनी का सिम यूज किया जा सकता है। itel A23 Pro भारत में 1 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।itel A23 Pro के स्पेसिफिकेशन
Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 03:43 UTC