आंध्रा का अफसर बेटे की शादी 18 हजार रु. में करेगा, बेटी का विवाह भी 16 हजार रु में किया था - News Summed Up

आंध्रा का अफसर बेटे की शादी 18 हजार रु. में करेगा, बेटी का विवाह भी 16 हजार रु में किया था


नेशनल डेस्क, विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश). हमारे देश में कुछ लोग शादी पर जहां लाखों रुपए खर्च करते हैं, वहीं आंध्रप्रदेश का एक आईएएस अफसर दूसरों के लिए एक मिसाल कायम कर रहा है। वे अपने बेटे की शादी सिर्फ 18 हजार रुपए में करने जा रहे हैं। उनके बेटे की शादी 10 फरवरी को विशाखापट्टनम में है।- इस अफसर का नाम ला बसंत कुमार है। वे विशाखापट्टनम महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण में आयुक्त हैं। इस शादी में कुल 36 हजार रुपए खर्च होंगे। दोनों पक्ष (दूल्हा और दुल्हन) आधी-आधी राशि खर्च करेंगे। मतलब 18000-18000 रुपए। इसमें पूरी शादी के साथ मेहमानों के खाने का खर्च भी शामिल है। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन शादी समारोह में शिरकत करेंगे और आशीर्वाद देंगे।बेटी की शादी 16 हजार रुपए में की थी : 2017 में बसंत कुमार ने अपनी बेटी की शादी भी बड़ी सादगी से 16100 रुपए में की थी। बसंत कुमार को 2012 में आईएएस कैडर में पदोन्नत किया गया था। इससे पहले उन्होंने गवर्नर नरसिम्हन के विशेष कर्तव्य और संयुक्त सचिव के पद पर कार्य किया था।


Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 05:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */