आंकड़े / 100 करोड़ की आय घोषित करने वालों की संख्या एक साल में 61 हुई - News Summed Up

आंकड़े / 100 करोड़ की आय घोषित करने वालों की संख्या एक साल में 61 हुई


असेसमेंट ईयर 2017-18 में सिर्फ 61 लोगों ने अपनी कुल सालाना आय 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई। पिछले साल में 38 लोगों ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की इनकम घोषित की थी। वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को लोकसभा में यह लिखित जानकारी दी।वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि असेसमेंट ईयर 2014-15 में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा आय घोषित करने वालों की संख्या सिर्फ 24 थी। इसमें लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मंत्री ने बताया कि किसी व्यक्ति के अरबपति होने का कोई आधिकारिक या तय पैमाना नहीं है।एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि बेनामी संपत्ति लेन-देन कानून के तहत सरकार कार्रवाई कर रही है। अलग-अलग एजेंसियों ने इस कानून के तहत 6,900 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच की हैं।


Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 11:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */