अहमद पटेल ने जताया कांग्रेस की जीत का भरोसा, बोले- 2019 में नहीं आएगी भाजपा - News Summed Up

अहमद पटेल ने जताया कांग्रेस की जीत का भरोसा, बोले- 2019 में नहीं आएगी भाजपा


नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया है। अहमद पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमे पूरा भरोसा है कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को हार का समना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें गुजरात में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, हम दोहरे अंकों को पार करेंगे। पटेल ने कहा कि 23 मई को जब चुनाव परिणाम आएंगे, तब भाजपा सरकार में नहीं होगी।अहमद पटेल ने पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बोलते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ने वाले अधिकारी के खिलाफ कुछ कहना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावों के लिए किसी भी उम्मीदवार को मैदान में उतारना पार्टी का अधिकार है, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे को संन्यासियों का श्राप लगा था। भोपाल में मीडिया से बात करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने अपने ऊपर प्रताड़ना के कई आरोप लगाए थे। साध्‍वी ने कहा, 'मैंने कहा तेरा (मुंबई एटीएस चीफ हेमंत करकरे) सर्वनाश होगा। ठीक सवा महीने में सूतक लगा है, जिस दिन मैं गई थी उस दिन उसे सूतक लग गया था। ठीक सवा महीने में आतंकवादियों ने उसको मारा और उसका अंत हो गया।'इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर के बयान से भाजपा ने किनारा करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी का साफ मानना है कि स्‍व. श्री हेमंत करकरे आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्‍त हुए थे। जहां तक साध्‍वी प्रज्ञा की टिप्‍पणी का विषय है तो यह उनका निजी बयान है जो कि संभव है कि वर्षों तक उन्‍हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण दिया गया होगा।Posted By: Manish Pandey


Source: Dainik Jagran April 20, 2019 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */