Hindi NewsLocalRajasthanBikanerOn Saturday, Only 23 Positive Cases In Bikaner, Five Of Them From Gangashahar Alone, There Was A Sudden Decrease In Rural Areas. अस्पतालों से अच्छी खबर: बीकानेर में डेढ़ हजार ने टेस्ट करवाया, 43 पॉजिटिव केस मिले, संक्रमण दर कम हुई, अभी भी बाजार में सावधानी की जरूरतबीकानेर 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीबीएम अस्पताल का कोविड वार्ड। अब पहले जैसी भीड़ नहीं रहती।बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार आ रही गिरावट के बीच अच्छी खबर ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना अब लगभग खत्म हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से जांच की डिमांड भी नहीं आ रही है और कोई गंभीर केस भी अस्पतालों तक नहीं पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को बीकानेर में 1503 टेस्ट हुए जिसमें शनिवार को 43 पॉजिटिव केस मिले। लगभग सभी टेस्ट सेंटर्स पर कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव रही। पॉजिटिव दर घटकर तीन फीसदी से नीचे चली गई है। इसके बाद भी बाजार में भारी भीड़ अब डराने लगी है।पहले नोखा और डूंगरगढ़ में सर्वाधिक केस सामने आ रहे थे, लेकिन शनिवार को इन कस्बों से कोई खास केस नहीं है। नोखा से इक्का-दुक्का पॉजिटिव अभी भी आ रहे हैं। अधिकतर कस्बों में अब कोरोना अंतिम कगार पर है। शनिवार सुबह जो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उसमें सर्वाधिक गंगाशहर के हैं। हालांकि संख्या मात्र पांच है, लेकिन लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे गंगाशहर को अब शून्य की ओर बढ़ने की आवश्यकता है।यहां आ रहे पॉजिटिव केसजिन क्षेत्रों में अभी भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उनमें मुरलीधर व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, करणी नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, पारीक चौक, बंगला नगर, खाजूवाला, इंदिरा कॉलोनी, नोखा, अमरसिंह पुरा और एयरफोर्स स्टेशन नाल में पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं।अस्पताल में रोगियों की संख्या भी कमरोगियों की संख्या कम होने से पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या तीन सौ के आसपास पहुंच गई है। इसी अस्पताल में कभी एक हजार रोगियों के भर्ती होने के बाद भी बड़ी संख्या में वेटिंग चल रही थी। अब प्राइवेट हॉस्पिटल्स से संक्रमित लगभग शून्य हो गए हैं, जबकि पीबीएम अस्पताल से भी संख्या लगातार कम हो रही है। अस्पताल के कई वार्ड तो अब फिर से सामान्य रोगों के लिए खोल दिए गए हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 06:51 UTC