असम / मरीज की जान बचाने के लिए युवक ने रोजा तोड़ा, खाना खाकर रक्तदान किया - News Summed Up

असम / मरीज की जान बचाने के लिए युवक ने रोजा तोड़ा, खाना खाकर रक्तदान किया


Dainik Bhaskar May 14, 2019, 07:52 PM ISTअहमद को उनके दोस्त ने फोन करके रक्तदान के लिए कहा थाअसम के रंजन को ट्यूमर था, ऑपरेशन के लिए खून की जरूरत थीदिसपुर. असम में एक हिंदू युवक की जान बचाने के लिए युवक ने अपना रोजा तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नाउल्लाह अहमद को उनके दोस्त तपस भगवती ने फोन कर कहा कि एक हिंदू युवक को खून की जरूरत है। इसके बाद अहमद ने खाना खाया और युवक को खून दिया।पन्नाउल्लाह और तपस रूममेट हैं। दोनों साथ ही काम करते हैं। अहमद को जैसे ही तपस का फोन आया तो वह बिना कुछ सोचे-समझे तुरंत अस्पताल पहुंच गया। रोजा तोड़कर पीड़ित रंजन को खून दिया। रंजन गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में भर्ती है। वह असम के धेमाजी जिले का रहने वाला है।फेसबुक पेज ह्यूमैनिटी ने शेयर की दोनों की कहानीरंजन को ट्यूमर है। ऑपरेशन के वक्त उसे खून की जरूरत थी। रमजान 5 मई से शुरू हो चुका है। अहमद भी रोजा रखता है। उसका दोस्त तपस गुवाहाटी के स्वागत सुपर स्पेशलिटी सर्जिकल अस्पताल में काम करता है। अहमद ने अपने दोस्तों से कहा कि रोजा के दौरान कोई खून देना चाहता है तो उससे संपर्क कर सकता है। फेसबुक पेज ह्यूमैनिटी ने अहमद और तपस की कहानी फोटो के साथ शेयर करते हुए लोगों से रक्तदान की अपील की है।


Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */