खास बातें असम में बाढ़ से बिगड़े हालात बाढ़ से कुल 52 लाख लोग हुए प्रभावित राज्य सरकार ने जारी किया रेड अलर्टअसम में आई बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या अब 52 लाख पहुंच गई है. असम में बाढ़ से हालात और खराब, अब तक हो चुकी है 11 की मौतकेएनपी में 199 शिकार रोकथाम शिविर में से 155 बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं. बता दें कि राज्य के 33 में से 30 जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में है. गौरतलब है कि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि राज्य के 4,157 गांवों के 42.87 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. असम: 8 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियां, 6 लोगों की मौतवहीं वर्षा संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है.
Source: NDTV July 16, 2019 21:38 UTC