असम के कोकराझार में हिंसा, पुलिस चौकी और सरकारी दफ्तर को लगाई आग, 3 की मौत, इंटरनेट सस्पेंड, पहुंच रही सेनाशशि मिश्रा Curated by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 21 Jan 2026, 6:24 am ISTSubscribeअसम के कोकराझार जिले में भीड़ की हिंसा के बाद कथित तौर पर बोडो और आदिवासियों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद आरएएफ को तैनात किया गया और इंटरनेट/मोबाइल डेटा सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं। इलाके में तनाव जारी है।
Source: Navbharat Times January 21, 2026 01:03 UTC