अश्वील वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की मांग: पाकिस्तानी नंबर आ रहे हैं मोबाइल पर कॉल, युवक ने की एसपी से शिकायत - Shivpuri News - News Summed Up

अश्वील वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की मांग: पाकिस्तानी नंबर आ रहे हैं मोबाइल पर कॉल, युवक ने की एसपी से शिकायत - Shivpuri News


शिवपुरी में एक पाकिस्तानी नंबर से एक युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। जहां पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से शिवपुरी जिले के रहने वाले युवक के अश्लील वीडियो वायरल कर उससे पैसों की दसूली की जा रही है। कई बार पैसे डालने के बाद अब परेशान हुए युवक. कोविड वैक्सीन के नाम पर आया था पहला फोनइंदार थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव के रहने बाले इंद्रभान जाटव ने बताया कि 27 मई को उसके पास +92-3495833285 नंबर से फोन आया था। फोन पर अज्ञात युवक ने कोविड की वैक्सीन लगने के वारे में पूछा था। उसने जवाब में दोनों वैक्सीन लगे होने की बात कह दी थी।फोन पर अज्ञात युवक ने सरकार की योजना बताते हुए खाते में पैसे आने कही थी। उसने फोन पर हो रही बातों के समय एक या दो बार नंबर दबाने की बात कही थी। जो मैंने दवा दिए थे। इसके बाद खाते में 1200 रुपए भी आ गए थे।उसके चेहरे के फोटो लगे अश्लील वीडियो भेजने लगा थाइंद्रभान ने बताया कि अगले दिन फोन आया था। जिसने ऑनलाइन लोन ऐप से लिया हुआ 1200 रुपए का लोन चुकता करने की बात कही थी। मैने मामले को निपटाने के लिए 1200 रुपए सहित लोन का व्याज जमा कर दिया था। हालांकि, इसके बाद उसके मोबाइल पर उसके चेहरे वाले अश्लील वीडियो वॉट्स एप पर आने लगे और उक्त वीडियो को वायरल करने के नाम पैसों की मांग की जाने लगी।वह हर वार क्यूआर कोड भेजता था। जिस पर वह ऑनलाइन पेमेंट भेज देता था। अब तक वह 4800 रुपए भेज चुका है। जब उसने पैसा देने से इनकार कर दिया। तो अज्ञात आरोपी ने उसके परिवार के सदस्यों के चेहरे वीडियो में लगाकर भेजने लगा।बता दें कि इसकी शिकायत इंद्रभान जाटव ने पहले इंदार थाने में दर्ज कराई थी। वहां पुलिस ने मोबाइल में इंस्टाल व्हाटएप फेसबुक को डिलीट करवा दिया था। लेकिन बाद में डाउनलोड करने पर फिर वीडियो भेजे जा रहे हैं। इसी के चलते इंद्रभान जाटव परेशान होकर एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 08, 2024 18:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...