अश्विन के 400 टेस्ट विकेट: सबसे ज्यादा विकेट के साथ नंबर-1 एक्टिव स्पिनर बने, हरभजन और कपिल देव के रिकॉर्ड निशाने पर - News Summed Up

अश्विन के 400 टेस्ट विकेट: सबसे ज्यादा विकेट के साथ नंबर-1 एक्टिव स्पिनर बने, हरभजन और कपिल देव के रिकॉर्ड निशाने पर


Hindi NewsSportsCricketR Ashwin 400 Test Wickets Record Indian Bowlers Wickets India Vs England Test SeriesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअश्विन के 400 टेस्ट विकेट: सबसे ज्यादा विकेट के साथ नंबर-1 एक्टिव स्पिनर बने, हरभजन और कपिल देव के रिकॉर्ड निशाने परअहमदाबाद 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकरविचंद्रन अश्विन के 400 टेस्ट विकेट पूरे करने पर केक काटा गया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 7 विकेट लिए।भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर के 400 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में हासिल की। इस मैच में उन्होंने 7 विकेट लिए। अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर-1 एक्टिव स्पिनर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया।नाथन लियोन ने अब तक 100 टेस्ट में 399 विकेट लिए हैं। वे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 400 विकेट पूरे करने के करीब थे, लेकिन एक विकेट दूर रह गए। ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द होने से लियोन का इंतजार बढ़ गया है।टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत नंबर-1: इंग्लैंड की उम्मीदें खत्म; अब सीरीज का आखिरी मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरीहरभजन का रिकॉर्ड तोड़ने से 17 विकेट दूरअश्विन 77 टेस्ट में 401 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बॉलर हैं। उनसे आगे हरभजन सिंह (417), कपिल देव (434) और अनिल कुंबले (613) हैं। अश्विन अभी हरभजन का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे करीब यानी 18 विकेट दूर हैं। वे इस साल के आखिर तक कपिल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बनेअश्विन सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दुसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने 77वें टेस्ट में यह सफलता हासिल की। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने अपने 72वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे। भारतीय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम था। उन्होंने 85वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे।अश्विन ने अपने 400 में से 222 विकेट कैच आउट के रूप में लिए हैं। उन्होंने 85 खिलाड़ियों को बोल्ड और 84 प्लेयर को LBW किया। 9 विकेट उन्हें स्टंप के रूप में मिले।टेस्ट करियर में अश्विन ने सबसे ज्यादा 11 बार स्टोक्स को शिकार बनायाअश्विन ने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 11 बार इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आउट किया है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को उन्होंने 10 बार आउट किया है। इंग्लैंड के ही एलेस्टेयर कुक का विकेट अश्विन ने 9 बार लिया है।टीम इंडिया की जीत का एनालिसिस पढ़ने के लिए क्लिक करें: भारत के 46% रन अकेले रोहित ने बना दिएभारत में ले चुके हैं 278 विकेटअश्विन ने 401 में से 278 विकेट भारत में लिए हैं। घरेलू मैदान पर उन्होंने अब तक 46 टेस्ट खेले हैं। भारतीय पिचें स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार होती हैं, लिहाजा अश्विन को यहां अधिक कामयाबी मिलती है। भारत में उन्होंने 22.19 के औसत से विकेट लिए हैं। अश्विन ने इससे बेहतर औसत सिर्फ श्रीलंका और बांग्लादेश में हासिल की है। श्रीलंका में उन्होंने 6 टेस्ट में 21.57 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। वहीं, बांग्लादेश में 1 टेस्ट में उनके नाम 19 की औसत से 5 विकेट दर्ज हैं।


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 17:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */