अवैध शराब की तस्करी: बोलेरो केम्पर की सीटों के नीचे छुपा रखी थी 69 पेटी देशी शराब, तस्कर गिरफ्तार - News Summed Up

अवैध शराब की तस्करी: बोलेरो केम्पर की सीटों के नीचे छुपा रखी थी 69 पेटी देशी शराब, तस्कर गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअवैध शराब की तस्करी: बोलेरो केम्पर की सीटों के नीचे छुपा रखी थी 69 पेटी देशी शराब, तस्कर गिरफ्तारपाली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकगुड़ा एंदला थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।गुडा एंदला थाना पुलिस ने बुधवार को 69 पेटी देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर तस्करी में काम लिया गया वाहन जब्त किया।थानाप्रभारी बिहारीलाल ने बताया कि डेण्डा-काणदरा मार्ग पर बुधवार को बोलेरो केम्पर लेकर आर एक युवक को शक होने पर रोका। उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो सीटों के नीचे देशी शराब की 69 पेटी बरामद हुई। जिस पर आरोपी निम्बाड़ा हाल मोहननगर पाली निवासी बाबूसिंह (47) पुत्र दलपतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। आरोपी उक्त शराब कहां से आया तथ कहां सप्लाई करने जा रहा था। इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।ज्ञात रहे कि सिरोही पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार मादक पदार्थ की तस्करी के मामले पकड़ रही हैं। जबकि यह तस्कर पाली से होकर ही सिरोही की ओर निकलते हैं। हाइवे पर कई थाने आबाद है उसके बाद भी उनका पाली से सिरोही तक पहुंचना हाइवे के थानों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा था। एसपी के निर्देश पर हाइवे के थानाप्रभारी अलर्ट हुए तथा बुधवार को शराब तस्करी का एक मामला पकड़ने में कामयाब हुए।


Source: Dainik Bhaskar May 26, 2021 17:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */