Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarThe Relatives Of The Deceased Staged A Sit in In Front Of Giri Hospital, Said 'action Should Be Taken'अवैध कोविड सेंटर मामला: मृतक के परिजनों ने दिया गिरि अस्पताल के सामने धरना, बोले- कार्रवाई होनी चाहिएश्रीगंगानगर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगानगर के गिरि अस्पताल के सामने धरना लगाए परिजन।शहर के सुखाडिय़ा मार्ग स्थित गिरि अस्पताल में कोरोना रोगी की मौत के मामले में शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने अस्पताल के सामने धरना लगा दिया।मृतक के पुत्र जसवीरसिंह ने बताया कि उनके पिता निर्मल सिंह को बुखार हुआ था। डॉक्टर ने उन्हें सीटी स्कैन के लिए कहा। तब तक उसके पिता चल फिर रहे थे। गुर्दे में इन्फेक्शन बताया गया, लेकिन कुछ दिन में ही उनका उठना-बैठना बंद हो गया। हालत बिगड़ गई। जब डॉक्टर को यह बताया गया कि अब उनके पास पैसे नहीं हैं तो डॉक्टर ने किसी अन्य अस्पताल में ले जाने के लिए कहा।सरकारी अस्पताल में पाए गए कोरोना पॉजिटिवजसवीर ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जांच करवाने पर उसके पिता निर्मलसिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए । उनका कहना था कि इस मामले में हॉस्पिटल पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की कार्रवाईजसवीर का कहना था कि उसने इस संबंध में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनकी FIR भी दर्ज नहीं की गई। वे चाहते हैं कि अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई हो] जिससे कि किसी अन्य की जान नहीं जाए।अस्पताल में मिला था अवैध कोविड सेंटरअस्पताल में पिछले दिनों एक सूचना के आधार पर सीएमएचओ डॉ.जीएल मेहरड़ा ने कार्रवाई करते हुए अवैध कोविड सेंटर चलते पकड़ा था। अस्पताल में बिना अनुमति कोविड रोगियों का उपचार हो रहा था। इस पर अस्पताल को 72 घंटे के लिए सीज करने की कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया था।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 09:11 UTC