अलवर में 705 नए पाॅजिटिव: जिले में रिकवर हुए 848, अब भी एक्टिव केस 9 हजार 547, गांवाें में मरीज बढ़ गए - News Summed Up

अलवर में 705 नए पाॅजिटिव: जिले में रिकवर हुए 848, अब भी एक्टिव केस 9 हजार 547, गांवाें में मरीज बढ़ गए


Hindi NewsLocalRajasthanAlwar848 Recovered In District, Still Active Case 9 Thousand 547, Patients Increased In VillagesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअलवर में 705 नए पाॅजिटिव: जिले में रिकवर हुए 848, अब भी एक्टिव केस 9 हजार 547, गांवाें में मरीज बढ़ गएअलवर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना टीका केन्द्र।जिले में मंगलवार को 705 नए कोरोना पॉजिटिव आ गए। जबकि 848 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। अब भी जिले में एक्टिव केस 9 हजार 547 मरीज हैं। लगातार ऑक्सीजन बेड वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। अब गांवों में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।जांच नहीं हो रहीइस समय अलवर जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हैं। गांवों में कोरोना की जांच भी कम है। आवश्यक संसाधनों की कमी है। जिसके कारण काफी लोगों के सैंपल नहीं लिए जा रहे। नियमित रूप से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। जबकि कोरोना की जांच भी कम है। जितनी तेजी से संक्रमण बढ़ा है। उस स्पीड से कोरोना की जांच नहीं बढी है। इस कारण आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है। असल में बिना लक्षण वाले भी संक्रमित ज्यादा है। एक परिवार से संक्रमित आने के बाद उसी परिवार से कई अन्य लोग भी कोरोना की चपेट में आए हैं।जिले में ये हालएक्टिव केस 9 हजार 547ऑक्सीजन सपोर्ट पर 648आइसीयू 173वेंटिलेटर 8111 मई को कहां से कितने मरीज आएअलवर शहर 256बहरोड़ 57किशनगढ़बास 53कोटकासिम 49मालाखेड़ा 40लक्ष्मणगढ़ 35मुण्डावर 34रामगढ़ 50भिवाड़ी 25खेरली 15रैणी 21तिजारा 31शाहजहांपुर 7बानसूर 3


Source: Dainik Bhaskar May 11, 2021 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */