Hindi NewsLocalRajasthanAlwar6 Patients On Oxygen Support And Ventilator In The District, Still 240 Active Casesअलवर में 7 नए काेराेना पाॅजिटव: जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट व वेंटिलेटर पर 6 मरीज, अब भी 240 एक्टिव केसअलवर 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकवैक्सीन लगवाता व्यक्ति। फाइल �जिले में शुक्रवार को कोरोना के 7 नए पॉजिटिव सामने आए। केवल 2 मरीज रिकवर हुए हैं। अब भी जिले में 240 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जो कि प्रदेश में सबसे अधिक हैं। पहले भी अलवर जिले में कोरोना के एक्टिव केस अधिक रहे हैं। जब प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोरोना के केस शून्य हाे गए तब भी अलवर में संक्रमित की संख्या आती रही है। जिसके कारण एक्सपर्ट बराबर चेता भी रहे हैं। दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन की बहुत कम मिलती है। इस कारण आमजन को सावधानी ही रखनी पड़ेगी।7 नए पॉजिटिव में चार भिवाड़ी सेजिले में आए 7 नए पॉजिटिव में से 4 भिवाड़ी, दो मुण्डावर व एक राजगढ़ से आया है। जिले में एक्टिव केस अब भी सवार्धिक हैं। जो चिंता का विषय है। इसके अलावा अलवर में दूसरी लहर के बाद कोरोना के केस जीरो तक नहीं पहुंचे हैं। बीच-बीच में तो संख्या भी बढ़ जाती है।अब भी इस रफ्तार से आ रहे9 जुलाई 78 जुलाई 127 जुलाई 46 जुलाई 85 जुलाई 2
Source: Dainik Bhaskar July 09, 2021 12:22 UTC