अलवर में शीतलहर का असर तेज, कोहरा और बादल छाए:अलवर शहर में छाया हल्का कोहरा।अलवर जिले में सोमवार को भी हल्का कोहरा, शीतलहर और बादल छाए हैं। जिसके कारण कड़ाके की सर्दी है। दिन में भी बहुत कम धूप निकल रही है। पिछले करीब 5 दिनों से मौसम का यही मिजाज है। दिन में कड़ाके की सर्दी है। शीतलहर ने आमजन को कंपकंपा दिया है। जब कुछ देर के. अलवर में सुबह कोहरा था अब धुंध छंटने लगी है और शीतलहर शुरू हो गई है, शहर में बादल भी छाए हुए हैंजिले में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। इस बार न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू की तरफ नहीं गया है। पिछले सालों की तुलना में सर्दी का असर कम है। अन्य सालों में दिसंबर व जनवरी में कई बार पारा जमाव बिंदू के आसपास पहुंच जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।दिसंबर के महीने में सर्दी का असर कम रहा। लेकिन अब जनवरी में तापमान कम हुआ है। जिसके कारण फसलों पर भी रौनक आई है। असल में कड़ाके की सर्दी में ही रबी की फसल की ग्रोथ होती है।शहर के कुछ इलाकों में अभी भी कोहरा बना हुआ है---ये खबर भी पढ़ेंअलवर में घना कोहरा छाया,बाला किला से देखिए VIDEO:14 घंटे से 30 मीटर विजिबिलिटी, सिर्फ किले की पहाड़ियों पर दिखी धूपअलवर में आज घना कोहरा छाया, पूरा शहर कोहरे से अटा नजर आया। बादलों की तरह कोहरा शहर के ऊपर रुक गया। जो बाला किला की पहाड़ियों से खूबसूरत नजारे के रूप में दिखा। केवल बाला किला की पहाड़ियों की चोटी पर धूप रही । (पूरी खबर पढ़ें)
Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 04:10 UTC