अलवर में लगातार 2 दिन से पाॅजिटिव शून्य: राेजाना करीब 5 हजार सैंपल की जांच चल रही, काेराेना तीसरी लहर से पहले अच्छे संकेत - News Summed Up

अलवर में लगातार 2 दिन से पाॅजिटिव शून्य: राेजाना करीब 5 हजार सैंपल की जांच चल रही, काेराेना तीसरी लहर से पहले अच्छे संकेत


Hindi NewsLocalRajasthanAlwarAbout 5 Thousand Samples Are Being Investigated Daily, Good Signs Before The Third Wave Of Karenaअलवर में लगातार 2 दिन से पाॅजिटिव शून्य: राेजाना करीब 5 हजार सैंपल की जांच चल रही, काेराेना तीसरी लहर से पहले अच्छे संकेतअलवर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकवैक्सीन लगाने की भीड़। फाइल फोटोजिले में पिछले दाे दिन सोमवार व मंगलवार को एक भी नया काेराेना पाॅजिटिव नहीं आया है। दूसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार दो दिन में कोई नया संक्रमित सामने नहीं आया। यही नहीं अस्पतालों में भी कोरोना के मरीज भर्ती नहीं हैं। जबकि हर दिन करीब 5 हजार सैंपल की जांच होती है। इतने सैंपल में से एक भी पॉजिटिव नहीं आने के बाद मेडिकल के ऑफिसर का कहना है कि अभी कोरोना कंट्रोल में है। लेकिन तीसरी लहर का डर भी है। इस कारण सावधानी बरतना जरूरी है।15 मरीज रिकवर, 101 एक्टिव केसजिले में मंगलवार को 15 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। लेकिन अब भी 101 कोरोना के एक्टिव केस हैं। सुकून के आंकड़े यह हैं कि अस्पतालों में कोई मरीज भर्ती नहीं है। जबकि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक दिनों तक अलवर जिले में ही नए पॉजिटिव आते रहे हैं। इस कारण अलवर में एक्टिव केस अभी अधिक हैं।तीसरी लहर का डरएक्सपर्ट के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर का डर है। इसलिए वे बराबर गाइडलाइन का पालन करने को चेता रहे हैं। उनका मानना है कि गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो संक्रमण फैल सकता है। तीसरी लहर का असर सबसे अधिक बच्चों में होने का अनुमान है। इस कारण विशेषज्ञ बराबर कह रहे हैं कि घर से बाहर मास्क जरूर लगाएं। भीड़ में जाने से बचें।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...