Dainik Bhaskar Oct 10, 2019, 03:25 PM ISTनई दिल्ली. अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.2% से घटाकर 5.8% कर दिया। मूडीज ने गुरुवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती साफ दिख रही है।मूडीज के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में नकदी की कमी और रोजगार के कम अवसर जैसी वजहों से खपत और निवेश में कमी दर्ज की गई। मंदी की और भी कई वजह हैं। इनमें घरेलू वजह प्रमुख हैं।मूडीज ने 2020-21 में 6.6% और मध्यम अवधि में 7% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। उसका कहना है कि अगले दो साल में जीडीपी ग्रोथ ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी।पिछले महीने एशियन डेवलपमेंट बैंक और द ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन एंड डेवलपमेंट ने भी 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया था। पिछले हफ्ते आरबीआई ने भी 6.9% से घटाकर 6.1% कर दिया था।
Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 09:33 UTC