लोकसभा चुनाव 2019 में की सरगर्मियों के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बीते 2 साल में सीलिंग करवाकर लोगों के धंधे बंद करवाये. इसके अवावा, केजरीवाल ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि वह दिल्ली में अपना समय बर्बाद कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के अफसरों ने मुझे ये बताया है कि कुछ लोगों को फ्लैट दे देंगे, बाकी को कुछ नहीं मिलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, अरविंद केजरीवाल को 'लतखोर' कहापीएम मोदी की आज दिल्ली में रैली के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने तीन सवाल पूछे.
Source: NDTV May 08, 2019 07:07 UTC