अयोध्या / मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों के जत्थे को रवाना किया, तिरंगा देकर लगाए जय हिंद के नारे - News Summed Up

अयोध्या / मुस्लिमों ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों के जत्थे को रवाना किया, तिरंगा देकर लगाए जय हिंद के नारे


अयोध्या से सामने आई सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने वाली तस्वीरइस कदम का बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने किया स्वागतDainik Bhaskar Jul 28, 2019, 06:44 PM ISTअयोध्या. भगवान राम की नगरी अयोध्या में रविवार को गंगा-जमुनी तहजीब व सांपद्रायिक सौहार्द की सुकून देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां मिर्जापुर गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ यात्रा में जाने वाले जत्थे पर पुष्पवर्षा किया। करीब दो दर्जन के ज्यादा कांवड़ियों को तिरंगा झंडा भी सौंपा। साथ ही जय हिंद के नारे भी लगवाए।यह कार्यक्रम सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के संयोजक बब्लू खान ने कहा कि अयोध्या में दोनों कौमों के बीच भाईचारा की कड़ी बेहद मजबूत है। कुछ कट्टरपंथी लोग दोनों कौमों के बीच वैमनस्य का बीज बोने की कोशिश में लगे हैं। उन्हें अयोध्या के भाईचारे के रिश्ते से सीख लेनी चाहिए। अपने गांव के कांवड़ जत्थे को विदा करने में हमें खुशी के साथ गर्व का भी अनुभव हो रहा है।बाबरी मुद्दई इकबाल ने भी की तारीफबाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने भी कहा है कि अयोध्या में स्थानीय लोगों मे आपसी सौहार्द इतना मजबूत है कि लाख कोशिशों के बाद भी यहां कभी साम्प्रदायिक दंगे नहीं हुए। दोनों कौमें होली दीपावली व ईद मिल कर मनाते हैं। हम लोग कावड़ियों का भी स्वागत करते हैं। क्योंकि वे एक धार्मिक मिशन को लेकर यात्रा पर निकल रहें हैं। ऐसे मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी होने चाहिए। जिससे अराजक तत्वों के इरादे कामयाब नहीं होने पाएं।


Source: Dainik Bhaskar July 28, 2019 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */