खास बातें सुनंदा वशिष्ठ ने अमेरिका में कश्मीरी हिंदुओं को लेकर दी स्पीच बॉलीवुड एक्टर ने सुनंदा वशिष्ठ को लेकर किया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ट्वीटअमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में अमेरिकी कांग्रेस में मानवाधिकार को लेकर हुई सुनवाई के दौरान गुरुवार को कॉलमनिस्ट सुनंदा वशिष्ठ (Sunanda Vashisht) ने कहा कि भारत ने पंजाब और पूर्वोत्तर में सफलतापूर्वक उग्रवाद को पराजित किया है और अब समय आ गया है कि कश्मीर में उग्रवाद के खिलाफ भारत के संघर्ष को मजबूत किया जाए. इस दौरान सुनंदा ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए 1990 के समय को भी याद करते हुए वैश्विक नेताओं पर सवाल उठाया. अब सुनंदा वशिष्ठ की दमदार स्पीच को लेकर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक ट्वीट किया है. स्तंभकार सुनंदा वशिष्ठ ने ज़ोर देकर कहा, "मानवाधिकारों के वकील उस वक्त कहां थे, जब मेरे अधिकार छीन लिए गए थे...? सभी मौतें पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित किए गए आतंकवादियों की वजह से हो रही थीं... इस दोहरे मापदंडों से भारत को किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है..."...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Source: NDTV November 17, 2019 04:47 UTC