अमेरिका राष्ट्रपति का कुत्ता फिर से किसी को काट गया, लो कर लो बात! - News Summed Up

अमेरिका राष्ट्रपति का कुत्ता फिर से किसी को काट गया, लो कर लो बात!


4 /4 महीने में दूसरी बार काटा है किसी कोमार्च में ही मेजर ने दो बार व्हाइट हाउस में किसी को काटा है। पहले उसने एक सुरक्षा अधिकारी को अपना शिकार बना लिया था। अब इस खबर की पुष्टि भी व्हाइट हाउस द्वारा की गई थी। राष्ट्रपति बाइडेन पहले भी कुत्तों को लेकर अपना प्यार जता चुके हैं। और उन्होंने कहा था कि वो व्हाइट हाउस में फर्नीचरों के अलावा हर जगह कुत्तों को बैठने की इजाजत है। बीते साल नवंबर में कुत्तों के साथ खेलते हुए खुद जो बाइडेन घायल हो गये थे।


Source: Navbharat Times March 31, 2021 05:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */