अमेरिका में सिख ऐसे खिला रहे हैं लोगों को लंगर - News Summed Up

अमेरिका में सिख ऐसे खिला रहे हैं लोगों को लंगर


this is how sikh community giving langar in america winning heart onlineन्यूयॉर्क टाइम्स ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आपको पता ही होगा कोरोना के दौर में सिख, लोगों की मदद के लिए आगे आए। जहां एक ओर कोरोना वॉरियर्स का शुक्र अदा करते लोग नहीं थक रहे, वहीं सिखों ने भी सबका दिल जीता। कई जगहों पर लोगों का पेट भरने के लिए लंगर चलाए गए। अब बात करते हैं अमेरिका की। यहां भी सिखों ने लंगर खिलाकर लोगों के दिल पर फतेह हासिल कर ली।ये रहा वो इंस्टा पोस्टइस पोस्ट के मुताबिक, द सिख सेंटर जोकि न्यूयॉर्क के क्वींस गांव में है, वहां इस महामारी के दौरान 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों को बीते 2 महीनों में खाना खिलाया गया।प्रोटेस्ट में भी की सेवाइस पोस्ट में लिखा है, ‘कई गुरुद्वारे इस मौके पर सामने आए। यहां तक कि इस महामारी में लंगर की डिमांड पूरी करना काफी मुश्किल था। कई गुरुद्वारों ने तो जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को भी खाना खिलाया।लोगों को जल भी पिलायाहिम्मत सिंह जोकि वॉलंटियर हैं। वो बताते हैं कि बीते हफ्ते प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को खाना खिलाया गया। मटर पनीर, चावल, राजमा, रेड बीन्स और तो और 1000 बोतलें और कई कैन्स सोडे के भी प्रदर्शनकारियों में बांटे गए।लोगों का दिल जीत लियालोगों ने सिखों की इस पहल पर कमेंट किए हैं।पसंद है ये कल्चरयहां तक कि लोगों ने यह भी कहा है कि उन्हें सिखों का कल्चर पसंद है।All Pics Source: Instagram/nypost


Source: Navbharat Times June 11, 2020 07:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */