अमेरिका ने एयर इंडिया की स्पेशल उड़ानों पर रोक लगाई, भारत पर एविएशन एग्रीमेंट तोड़ने का आरोप लगाया - Dainik Bhaskar - News Summed Up

अमेरिका ने एयर इंडिया की स्पेशल उड़ानों पर रोक लगाई, भारत पर एविएशन एग्रीमेंट तोड़ने का आरोप लगाया - Dainik Bhaskar


मंगलवार का यह फोटो वॉशिंगटन से आई एयर इंडिया की फ्लाइट का है, इसमें 220 भारतीयों की वापसी हुई।मंगलवार का यह फोटो वॉशिंगटन से आई एयर इंडिया की फ्लाइट का है, इसमें 220 भारतीयों की वापसी हुई।कोरोना की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को एयर इंडिया के विमानों से लाया जा रहाअमेरिका ने कहा- एयर इंडिया टिकट बेच रही, दूसरी तरफ भारत में अमेरिकी एयरलाइंस पर रोकदैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 04:46 PM ISTनई दिल्ली. अमेरिका ने भारत की स्पेशल फ्लाइट्स को एंट्री देने से मना कर दिया है। 22 जून को जारी यह आदेश 30 दिन के अंदर लागू हो जाएगा। ब्लूमबर्ग मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने आरोप लगाया है कि भारत एविएशन से जुड़े एग्रीमेंट को तोड़ रहा है।कोरोना के बीच भारत ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू नहीं की हैं, लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट्स लगा रखी हैं।भारत ने कहा- अमेरिका से बातचीत हो रहीइस बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और कुछ दूसरे देशों ने अपील की है उनकी एयरलाइंस को भी उड़ानों की परमिशन दी जाए। उनके प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है। अमेरिका से 15 जून को एक राउंड की चर्चा भी हो चुकी।We have received requests from concerned authorities in several countries including US, France, Germany among others requesting that their air carriers be allowed to participate in transportation of passengers along the line being conducted by Air India under Vande Bharat Mission pic.twitter.com/MK5xNHV0Hx — MoCA_GoI (@MoCA_GoI) June 23, 2020अमेरिका ने कहा- हमारी एयरलाइंस को नुकसान हो रहाअमेरिका के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का कहना है कि भारत सरकार ने दूसरे देशों से अपने लोगों को लाने के लिए एयर इंडिया के प्लेन लगा रखे हैं, लेकिन एयर इंडिया टिकट भी बेच रही है। दूसरी ओर अमेरिकी एयरलाइंस के लिए भारत में रोक लगी हुई है। इससे अमेरिकी एयरलाइंस को कॉम्पिटीशन में नुकसान हो रहा है।अमेरिका का आरोप है कि एयर इंडिया कोरोना वायरस से पहले की तुलना में 50% ज्यादा फ्लाइट्स के शेड्यूल का विज्ञापन कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि एयरलाइन अपने देश के लोगों की वापसी के नाम पर धोखा कर रही है।'रोक हटाने पर तभी विचार करेंगे जब भारत भी छूट देगा'अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्ट का कहना है कि भारतीय एयरलाइंस को अमेरिका में ऑपरेशन से पहले हमें बताना चाहिए, ताकि उन पर नजर रख सकें। अब रोक हटाने पर तभी विचार करेंगे, जब भारत में अमेरिकी एयरलाइंस को ऑपरेशन की छूट मिलेगी।अमेरिका ने कुछ हफ्ते पहले चीन की एयरलाइंस पर भी रोक लगाई थी। बाद में 15 जून को दोनों के बीच एग्रीमेंट हुआ कि दोनों तरफ से हफ्ते में 4 फ्लाइट्स की इजाजत होगी।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 05:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */