Hindi NewsLocalUttar pradeshAmethiHarimauDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest NewsWater Arrived In Amethi After The Canal Cleaning Was Completed. अमेठी में नहर की सफाई पूरी होने पर आया पानी: गेहूं की सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी, किसान खुशअरविन्द पाल | हरिमऊ(मुसाफिरखाना), अमेठी जिला 2 दिन पहलेकॉपी लिंकनहर में आया पानी।अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में हारिमऊ नहर की सफाई का कार्य पूरा होने के बाद उसमें तुरंत पानी छोड़ दिया गया है। इस कदम से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है,क्योंकि यह समय गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण है।नहर में पानी आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।किसान लंबे समय से सिंचाई के लिए पानी का इंतजार कर रहे थे। अब उन्हें अपनी गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।ग्रामीण फारुख, मोती लाल, सतीश और सरफराज ने बताया कि नहर में आया पानी सिंचाई के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। उन्होंने इस पहल के लिए संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
Source: Dainik Bhaskar December 29, 2025 11:45 UTC