Hindi NewsLocalUttar pradeshAmethiSangrampurDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Drains In Jarota Gram Panchayat Of Amethi Are Blocked With Filth. अमेठी के जरौटा ग्राम पंचायत में नालियां गंदगी से जाम: स्वच्छ भारत मिशन पर सवाल, लोग परेशानशिव मोहन मिश्रा | संग्रामपुर(अमेठी), अमेठी जिला 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकनाली के आसपास उगी झाड़ियां।अमेठी जिले के संग्रामपुर विकास खंड की जरौटा ग्राम पंचायत में नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। साफ-सफाई के अभाव में ये नालियां पूरी तरह जाम हो गई हैं, जिससे पूरे गांव में गंदगी फैल रही है और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति ने 'स्वच्छ भारत मिशन' के क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि नालियों में कचरा और खरपतवार जमा होने से जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। यह समस्या केवल जरौटा ग्राम सभा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि संग्रामपुर क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों में भी नालियां गंदगी से भरी हुई हैं, जो इस समस्या की व्यापकता को दर्शाती है।कुलदीप, महेश, अरुण, पवन, अयोध्या प्रसाद, दिनेश कुमार, गोकुल और कृष्ण शंकर सहित कई स्थानीय निवासियों ने बताया कि नालियों की यह गंदगी पूरे क्षेत्र के वातावरण को दूषित कर रही है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है।ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव से कई बार साफ-सफाई कराने का अनुरोध किया था, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की कथित निष्क्रियता के कारण यह समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है।इस संबंध में, एडीओ पंचायत लाल शशिकांत ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सफाई कर्मचारियों की एक टीम भेजकर साफ-सफाई कराई जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar December 26, 2025 04:40 UTC