खास बातें अमित शाह की शिवसेना को परोक्ष रूप से चेतावनी उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन होता है तो जीत सुनिश्चित करेंगे शाह ने कहा कि अगर गठबंधन नहीं होगा तो करारी शिकस्त देंगेभाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए रविवार को कहा कि यदि गठबंधन होता है तो पार्टी अपने सहयोगी दलों की जीत सुनिश्चित करेगी और यदि ऐसा नहीं होता है तो पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी. इन बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवसेना ने कहा कि उसे जो भी चुनौती देगा, उसका सामना करने को वह तैयार है. शिवसेना ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि उसकी (भाजपा की) योजना 40 सीट जीतने की है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन की संभावना के भ्रम से दूर रहना चाहिए. उन्होंने इन चुनावों की तुलना पानीपत की तीसरी लड़ाई से की.
Source: NDTV January 06, 2019 22:52 UTC