भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को ‘महागठबंधन' को विपक्षी दलों का ‘ढ़कोसला' करार दिया और उस पर ‘भारत तोड़ने' का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उसके विपरीत नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ‘भारत निर्माण' के लिए काम कर रही है. यह भी पढ़ें: बीजेपी-जेडीयू में सीटों के बंटवारे के बीच तेजस्वी यादव से मिले उपेंद्र कुशवाहाउन्होंने कहा कि मोदीजी कहते हैं कि गरीबी, बेरोजगारी और असुरक्षा हटाओ. लेकिन महागठबंधन के नेता कहते हैं कि मोदी हटाओ. महागठबंधन की आलोचना करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास न तो नीति, न नेता और न ही कोई सिद्धांत है.
Source: NDTV October 28, 2018 22:30 UTC