अमिताभ बच्चन पर एक फैन ने लगाया कंटेट कॉपी करने का आरोप, दुखी मन से बिग बी ने दिया ये जवाब - News Summed Up

अमिताभ बच्चन पर एक फैन ने लगाया कंटेट कॉपी करने का आरोप, दुखी मन से बिग बी ने दिया ये जवाब


अमिताभ बच्चन पर एक फैन ने लगाया कंटेट कॉपी करने का आरोप, दुखी मन से बिग बी ने दिया ये जवाबनई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पर एक फेसबुक यूजर ने डार्विन को श्रेय दिए बिना कोट को लिखने पर ट्रोल किया हैंl इसके बाद बिग बी ने अपनी बात रखते हुए यूजर को एक लंबा जवाब दिया हैं। अमिताभ बच्चन जैसे मेगास्टार की हर बात की सोशल मीडिया पर खबर बन जाती हैl इसके चलते वह हमेशा अपने फैन्स की निगाह में रहते हैं।उन्हें अपने प्रशंसकों से बहुत सारा प्यार और समर्थन प्राप्त होता है, तो कई बार उनकी आलोचना भी की जाती है या कुछ के द्वारा ट्रोल किया जाता हैl हाल ही में बिग बी के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिन्होंने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में एक चार्ल्स डार्विन का कोट इस्तेमाल किया था। इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया गयाl तब बिग बी ने इसपर अपनी बात भी कही हैंlअमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'यह सबसे अजीब बात नहीं है कि जो सबसे बुद्धिमान है या जो सबसे ज्यादा मजबूत है वह नहीं बचता, बल्लेकि वह बच जाता हैं जो बदलाव के अनुसार खुद को ढाल लेता हैंl' सैम जी नाम के एक व्यक्ति ने इस पर टिप्पणी कर लिखा, 'बहुत अजीब और दुख की बात है कि आपने अब साहित्यिक चोरी का सहारा लिया है। यह चार्ल्स डार्विन का एक कोट है, कम से कम आपने कोट के बाद ही उल्लेख किया होता... बहुत दुखद और शर्मनाक।'इसपर अमिताभ बच्चन ने अपनी बात रखते हुए उस व्यक्ति को जवाब दिया और लिखा कि यह कोट के भीतर लिखा गया है, यह दर्शाता है कि यह उनकी अपनी बात नहीं है। कोट के बाद उपयोग किए जाने वाले संकेत बताते हैं कि कोट भेजें गए है। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि कोट का हिंदी अनुवाद उनका स्वयं का हैl यही कारण है कि उन्होंने दोहरे कोट में इसका उपयोग नहीं किया है। उन्होंने लिखा, 'सर मिस्टर सैम जी.. अगर आप पोस्ट पर ध्यान देना चाहते हैं, तो यह उद्धरण (") के भीतर लिखा गया हैl इससे संकेत होता है कि यह मेरा नहीं है.. कृपया ध्यान दें कि उद्धरण समाप्त होने के बाद (") संकेतक बंद है, एक ~ Ef k लिखा है .. जब यह संकेत दिया जाता है तो यह दिखाता है कि उद्धरण कहां से आया है.. Ef मेरे विस्तारित परिवार का सदस्य है जिसका प्रारंभिक 'k' है.. उसने मुझे यह भेजा, और मैंने सोचा यह FB पर मेरे बाकी फॉलोअर के साथ शेयर करने के लिए एक अच्छा उद्धरण था। कुछ फॉलोअर ने अंग्रेजी को चुनौती दी हैl इसलिए मैंने अपनी क्षमता के अनुसार हिंदी में उद्धरण का अनुवाद किया.. अनुवाद क्योंकि मेरा है और इसलिए हिंदी के अंत में मेरे चिह्न AB के साथ एक ~ चिह्न है, जिसे हिंदी में अ, और ब, अब लिखा जाता हैl'आगे यह निष्कर्ष निकालते हुए और यूजर के शब्दों का उपयोग करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'यह' नोट करने के लिए बहुत अजीब और दुखद है' (कोट के रूप में आपके शब्दों का उपयोग करते हुए), कि आपने मेरे पोस्ट को ध्यान से पढ़े बिना, मुझपर धोखा देने का आरोप लगाया है.. 'बहुत दुखद' .. मैं आपकी भाषा का उपयोग कर 'शर्मनाक' जोड़ने जा रहा था, लेकिन मेरी नैतिकता मुझे अनुमति नहीं देती है.. जब भी मेरी ओर से कोई त्रुटि हुई है और मुझे बताया गया है कि मैंने कभी ऐसा नहीं कियाl मुझे आपकी शर्मिंदगी और अप्रियता के बावजूद खुद पर शर्म नहीं है.. सुरक्षित रहें, एहतियात रखें और यदि आप भारत से हैं, तो घर से बाहर कदम न रखेंl भारत लॉक डाउन हैंl'Posted By: Rupesh Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran March 29, 2020 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...