अमरूद के बागों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन - News Summed Up

अमरूद के बागों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन


एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन में कार्बनिक, अकार्बनिक और जैविक खाद तथा उर्ववकों के मिश्रित उपयोग द्वारा पौधों को उचित मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध करवाए जाते हैं. एकीकृत पोषक तत्व आवश्यकता एवं महत्वउर्वरकों का उचित उपयोग एवं प्रबंधन करना पोषक तत्वों का उचित प्रबंधन, उपयोग व हानि को कम करना उर्वरकों की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर संतुलित व सही मात्रा में उपयोग व अन्य स्रोतों द्वारा पोषक तत्वों को उपलब्ध करवाना भूमि में उचित व संतुलित पोषक तत्वों की मात्रा बनाए रखना पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ाने से पैदावार का बढ़ना कम उर्वरकों के उपयोग से अधिक पैदावार प्राप्त करना मृदा में जल सूखने की क्षमता को बढ़ाना मृदा में सूक्ष्म जीवों की मात्रा बढ़ानाएकीकृत पोषक तत्व प्रबंधनकिसानों भाई बागों की मिट्टी का परीक्षण करवाए बगैर तथा कार्बनिक खादों का प्रयोग कम व रसायनिक खादों का प्रयोग ज्यादा कर रहे हैं. पोषक तत्वों का उचित व संतुलित मात्रा में उपलब्ध न होने से अमरूद की उत्पादन क्षमता में ठहराव आ गया है तथा अनेक सूक्ष्म तत्वों की कमी के लक्षणों में दिखाई देने लगे हैं. अमरूद के बागों में खाद एवं उर्वरकों की संतुलित मात्राअमरूद के बागों में खाद एवं उर्वरकों की मात्रा पौधों की आयु के अनुसार, मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्व व मिट्टी परीक्षण के हिसाब से तय की जाती है. इस तरह उचित एवं एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन से भूमि की क्षमता बढ़ती है, जिससे पौधों के वातावरण में बदलाव के साथ-साथ फसलों के लिए आवश्यक पोषक तत्व उचित मात्रा में प्राप्त होते हैं.


Source: Dainik Jagran April 04, 2022 16:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */