अब नया खतरा: कोरोना से उपजे विषम हालात के बीच एक बार फिर टिड्‌डी दलों के हमले की आशंका - News Summed Up

अब नया खतरा: कोरोना से उपजे विषम हालात के बीच एक बार फिर टिड्‌डी दलों के हमले की आशंका


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurFear Of Attack Of Grasshopper Parties Once Again Amidst Anomalous Situation Arising Out Of CoronaAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअब नया खतरा: कोरोना से उपजे विषम हालात के बीच एक बार फिर टिड्‌डी दलों के हमले की आशंकाजोधपुर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना से उपजे विषम हालात के बीच अब एक बार फिर टिड्डी आक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन(एफ.ए.ओ) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मई माह के अन्त/जून माह के प्रारम्भ तक पाकिस्तान में टिड्डी दलों के आक्रमण की आशंका है। इसका सीधा असर सीमावर्ती क्षेत्रों में नजर आ सकता है। ऐसे में जैसलमेर में प्रशासन ने अभी से टिड्‌डी दलों के हमले से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।गत दो वर्ष से टिड्‌डी के विशाल दलों ने बाड़मेर-जैसलमेर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में जबरदस्त हमले बोल फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया था। ऐसे में एक बार इनके हमले की आशंका ने प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी है।जैसलमेर के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि एफएओ की ओर से जारी बुलेटिन में मई या जून में टिड्‌डी दलों के पाकिस्तान में प्रवेश की संभावना के बारे में बताया गया है। पाकिस्तान में प्रवेश करने वाले टिड्डी दल आगे बढ़ते हुए भारत पहुंचते है। ऐसे में इनसे निपटने की हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने एक आदेश जारी कर टिड्डी नियंत्रण अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों/कार्मिकों, काजरी, कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिकों आदि को निर्देशित किया कि वे आपस में समन्वय एवं सम्पर्क बनाते हुए टिड्डी से संबंधित सूचनाओं को त्वरित गति से सम्प्रेषित करते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करेंगे।विभागों को सौंपे दायित्वजिला कलक्टर मोदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार टिड्डी नियंत्रण युनिट जैसलमेर को निर्देशित किया कि वे जिले में टिड्डी दलों के सम्भावित आगमन सूचना तत्काल ही जिला स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सूचना देंगे। इसके साथ ही न्यूनतम 10 आधुनिक स्प्रेयर राजकीय नियंत्रण मय वाहन, तकनीकी स्टाफ के साथ ही पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक(मेलाथियान 96 प्रतिशत) एलओसी यूनिट जैसलमेर में सदैव तैयार रखेंगे। वे टिड्डी चेतावनी संगठन जोधपुर/फरीदाबाद मुख्यालय पर सक्षम स्तर से यूनिट की आवश्यकतानुसार संसाधनों की अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वे अपने विभाग में जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण कक्ष (02992-252161) को सुचारू रूप से संचालित करेंगे।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 12:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...