अब आप इस परीक्षा के जरिए भी बन सकते हैं नौ सेना अधिकारी, साल में दो बार मिलेगा ये मौका - News Summed Up

अब आप इस परीक्षा के जरिए भी बन सकते हैं नौ सेना अधिकारी, साल में दो बार मिलेगा ये मौका


नई दिल्ली, एएनआई। Indian Navy को ऐसे ही Ocean of Opportunities नहीं कहते हैं, नौ सेना वास्तव में संभावनाओं का अथाह समुद्र है। नौ सेना ने अपने अथाह समुद्र को अब उन युवाओं के लिए खोल दिया है, जिनमें जोश है और जज्बा है देशभक्ति का। अगर आप भी समुद्र की असीम गहराईयों और अनंत फलक पर अपना परचन लहराना चाहते हैं तो भारतीय नौ सेना (Indian Navy) आपको बेहतरीन मौका उपलब्ध कराने जा रही है। भारतीय नौ सेना ने ऐसे जाबांज युवाओं को अधिकारी बनाने के लिए नई तरह की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है। ये परीक्षा प्रत्येक वर्ष साल में दो बार आयोजित होगी।न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार नौ सेना में अधिकारी बनने के इच्छुक वही उम्मीदवार इन प्रवेश परीक्षाओं में बैठ सकेंगे, जिन्होंने ग्रेजुएशन (स्नातक) पूरा कर लिया है। नौ सेना ने घोषणा की है कि वह अधिकारियों की तैनाती के लिए इस वर्ष सितबंर 2019 से INET (भारतीय नौ सेना प्रवेश परीक्षा) आयोजित करने जा रहा है।अभी तक नौ सेना में अधिकारी बनने के लिए आवेदकों को यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम (UES) या कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) की परीक्षा पास करनी होती थी। नौ सेना के अनुसार पहले की तरह इन दोनों परीक्षाओं से भी अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया जारी रहेगी। इसके अलावा नौ सेना इसी वर्ष से सितंबर 2019 से INET के जरिए अधिकारियों के चयन की सीधी प्रक्रिया भी शुरू करने जा रही है।नौ सेना के अनुसार इसका मकसद Navy में ज्यादा अच्छे उम्मीदवारों का चयन और अधिकारियों की कमी को पूरा करना है। इससे भारतीय सेना का हिस्सा बनने वाले युवाओं को ज्यादा और बेहतर मौका मिल सकेगा। मालूम हो कि भारत सरकार देश की सुरक्षा और सरहदों पर निगरानी के लिए तीनों सेनाओं को लगातार मजबूत कर रही है। भारते के लिए समुद्री सीमाओं की सुरक्षा भी उतनी महत्वपूर्ण है, जितनी है सतह और हवा में। इसी के मद्देनजर भारत सरकार नौ सेना के बेड़े में कई नई पनडुब्बियां और युद्धपोत को शामिल करने की योजना पर काम कर रही है। ऐसे में भारतीय नौ सेना को पहले से ज्यादा अधिकारियों की जरूरत पड़ेगी। माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर नौ सेना ने नई प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Amit Singh


Source: Dainik Jagran May 14, 2019 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */