दैनिक भास्कर Jun 21, 2020, 03:09 PM ISTसाल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। करन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म रही जिसमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी के साथ सलमान ने भी कैमियो रोल प्ले किया था। सलमान ने अपने कुछ मिनट के रोल से ही दर्शकों का खूब ध्यान खींचा, मगर ये कम ही लोग जानते है कि सलमान से पहले ये रोल चंद्रचूर सिंह को ऑफर किया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने के बाद करन ने साल 1998 में 'कुछ कुछ होता है' फिल्म डायरेक्ट की। ये फिल्म करन का डायरेक्टोरियल डेब्यू था। हाल ही में डीएनए से बातचीत में चंद्रचूर ने बताया कि उन्हें करन की फिल्म छोड़ने का काफी पछतावा है। चंद्रचूर ने कहा, 'ये फैसला मेरे लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ। इस फिल्म ने कई सालों तक ये कल्ट फिल्म रही है, जो होना होता है वहीं होता है'। ये ऐसा फैसला है जिससे चंद्रचूर ने सीख ली थी।पहले भी तीन एक्टर ने ठुकराया था ऑफरइससे पहले भी करन जौहर ने जीटीवी के शो के दौरान चंद्रचूर के मना करने की बात शेयर की थी। करन ने बताया था कि उनसे पहले भी तीन एक्टर फिल्म करने से इनकार कर चुके थे। चंद्रचूर ने बात करने के बाद अगले दिन करन को अपने घर स्क्रीप्ट के बारे में जानकारी देने बुलाया। करन स्क्रिप्ट सुनाने मलाबार से सेवन बंगलो गए मगर चंद्रचूर ने स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही इनकार कर दिया। टॉक शो में करन ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि अगर उन्हें इनकार करना था तो वो कॉल पर कर देते, मेरे 2 घंटे क्यों बर्बाद किए। गौरतलब है कि एक्टर ने एक लंबे समय बाद आर्या वेब सीरीज से एक्टिंग कमबैक किया है। उनके साथ सुष्मिता सेन लीड रोल में हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 21, 2020 09:33 UTC