अफगानिस्‍तान में सिख समुदाय के नेता निदान सिंह का अपहरण, भारत ने जताई चिंता - News Summed Up

अफगानिस्‍तान में सिख समुदाय के नेता निदान सिंह का अपहरण, भारत ने जताई चिंता


अफगानिस्‍तान में सिख समुदाय के नेता निदान सिंह का अपहरण, भारत ने जताई चिंतानई दिल्ली, एजेंसियां। अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत में सिख समुदाय के एक नेता का आतंकियों ने अपहरण कर लिया है। अपहृत सिख नेता की पहचान निदान सिंह के रूप में की गई है। वे स्थानीय गुरुद्वारे में गुरुसेवक थे। उनका अपहरण चार दिन पहले किया गया। इस पर भारत सरकार ने कहा कि वह अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अफगान अधिकारियों के संपर्क में है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हम आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान के हिंदू और सिख समुदाय के नेता निदान सिंह के अपहरण की कड़ी निंदा करते हैं। अपने बाहरी समर्थकों के इशारे पर आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाना और उनका उत्पीड़न करना गंभीर चिंता का विषय है।श्रीवास्तव ने कहा है कि भारत उस देश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा, सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए भारत अफगानिस्तान सरकार के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान की सरकार निदान सिंह की सुरक्षित और जल्द रिहाई करवाएगी।Posted By: Arun Kumar Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 22, 2020 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */