अफगानिस्तान / अशरफ गनी दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीते, चुनाव आयोग ने 5 महीने बाद नतीजे की घोषणा की - News Summed Up

अफगानिस्तान / अशरफ गनी दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीते, चुनाव आयोग ने 5 महीने बाद नतीजे की घोषणा की


अशरफ गनी 50.64% वोट हासिल करने में सफल रहे, उनके प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला को 39.5% वोट मिलेविपक्षी पार्टियों ने चुनाव आयोग पर गनी का समर्थन करने और पक्षपात का आरोप लगायाDainik Bhaskar Feb 18, 2020, 08:48 PM ISTकाबुल. अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने मंगलवार को पांच महीने के बाद राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा की। अशरफ गनी को लगातार दूसरी बार स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के बाद जीत मिली। मंगलवार को चुनाव आयोग के प्रमुख हवा आलम नुरिस्तानी ने नतीजे का एलान किया। उन्होंने कहा कि गनी 50.64% वोट हासिल करने में सफल रहे। उनकते निकटम प्रतिद्वंद्वी और नेशनल कोलीशन ऑफ अफगानिस्तान के प्रत्याशी अब्दुल्ला अब्दुल्ला को सिर्फ 39.5% वोट मिले।चुनाव 28 सितंबर 2019 को हुए थे। चुनाव के दौरान कई स्थानों पर तालिबानी आतंकियों ने हमले किए थे। अब्दुल्ला के समर्थकों ने वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इन कारणों से नतीजे घोषित करने में देरी हुई।विपक्षी पार्टियों ने समानांतर सरकार बनाने की धमकी दी थीचुनाव नतीजों का विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने विरोध किया है। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने और गनी का समर्थन करने का आरोप लगाया है। इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि अगर आयोग गनी के समर्थन में नतीजों की घोषणा करेगा, तो वे देश में समानांतर सरकार बना लेंगे। अब्दुल्ला के समर्थकों का आरोप है कि चुनाव में लगभग 3 लाख वोटों की हेराफेरी हुई। इसमें से 1 लाख वोट मशीन में मतदान से पहले या बाद में फीड किए गए थे।


Source: Dainik Bhaskar February 18, 2020 14:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */