अफगानिस्तान: काबुल में तीन सिलसिलेवार बम धमाके, एक की मौत 17 लोग घायलरविवार सुबह एक के बाद एक सिलसिलेवार बम धमाकों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को दहला दिया है। बताया जा रहा है कि इस आईडी हमले में अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी ही जबकि करीब 17 लोग घायल हो गए हैं। पूरा देश ईद की तैयारियों में व्यस्त है, इस सब के बीच इस हमले ने सबको दहशत में ड़ाल दिया है।टोलो न्यूज की खबर के मुताबिक पहला धमाका एक बस में हुआ जिसमें यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र मौजूद थे। इसमें एक दुकानदार की मौत और 17 लोगों के घायल होने की खबर है। आंतरिक मामलों की मंत्री नुसरत रहीमी ने बताया कि इसी इलाके में दो अन्य हमले भी हुए हैं। फिलहाल किसी भी संगठन द्वारा इस हमले की जिम्मेदारी नहीं लगी गई है।बता दें कि इससे पहले पश्चिमी काबुल में मार्शल फहीम नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार पर हमला हुआ था। इस धमाके में छह लोगों की मौत हुई और छह लोग घायल हुए थे।काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरमर्ज ने इश हमले के बारे में बताया था कि आत्मघाती हमलावर पैदल था। एक सैनिक ने जब उसे चुनौती दी तो उसने खुद को उड़ा लिया। यह हमला दोपहर में छुट्टी के समय हुआ था। आमतौर पर रमजान के महीने में स्कूल की जल्दी छुट्टी हो जाती है।गौरतलब है कि काबुल और इसके आसपास के इलाके में पिछले कुछ समय में पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई हमले हुए हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Neel Rajput
Source: Dainik Jagran June 02, 2019 08:17 UTC