अपराध / विवाहिता की नहाते समय फोटो खींची, सार्वजनिक करने की धमकी देकर दुष्कर्म - News Summed Up

अपराध / विवाहिता की नहाते समय फोटो खींची, सार्वजनिक करने की धमकी देकर दुष्कर्म


चार साल पहले कश्मीर और वैष्णो देवी घूमने के दौरान खींची फोटो, तब से कर रहा था ब्लैकमेलDainik Bhaskar Jul 21, 2019, 01:22 PM ISTबीकानेर। विवाहिता की नहाते समय चुपके से फोटो खींच उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से नयाशहर थाने को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, वह बंगला नगर की रहने वाली है। पास में राकेश सोनी का मकान है।राकेश रिश्तेदार होने के कारण दोनों घरों के लोगों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना था। चार साल पूर्व दोनों का परिवार घूमने कश्मीर और वैष्णो देवी गया था। इस दौरान राकेश ने उससे छेड़छाड़ की। सात-आठ माह बाद वह घर में अकेली थी। राकेश आया और मोबाइल में उसकी नहाते हुए फोटो दिखाई।यह फोटो उसने कश्मीर-वैष्णो देवी घूमने के दौरान चुपके से ली थी। फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी और दुष्कर्म किया। बाद में उसे अकेला देखकर घर आता और फोटो सार्वजनिक करने और इकलौते बेटे को मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करता। एसएचओ ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़िता का मेडिकल मुआायना कराया जाएगा। छानबीन की जा रही है।


Source: Dainik Bhaskar July 21, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */