अपने अपने हिसाब से जिले बना रहे कंटेनमेंट जोन - News Summed Up

अपने अपने हिसाब से जिले बना रहे कंटेनमेंट जोन


अपने अपने हिसाब से जिले बना रहे कंटेनमेंट जोनदिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अब प्रतिदिन छह हजार से अधिक कोरोना केस आ रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रतिदिन कोरोना केस 15 हजार तक भी पहुंच सकते हैं। बावजूद इसके कंटेनमेंट जोन बनाने के मामले में जिलों की व्यवस्था अलग अलग है। यहां तक कि जिन जिलों में कोरोना के केस अधिक आ रहे हैं और वहां संक्रमण दर सबसे अधिक है वहां कंटेनमेंट जोन सबसे अधिक नहीं हैं।वी. शुक्ला, नई दिल्लीदिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन पांच हजार से अधिक केस आ रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में नए मामले प्रतिदिन 15 हजार तक पहुंच सकते हैं। बावजूद इसके कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलों की व्यवस्था अलग-अलग है। यहां तक कि जिन जिलों में संक्रमण दर सबसे अधिक है, वहां कंटेनमेंट जोन सबसे अधिक नहीं हैं।दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर 21 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली को लेकर बैठक बुलाई थी। उस बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए माइक्रो स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद से दिल्ली में 7,576 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं, लेकिन संक्रमण के प्रसार के हिसाब से जोन नहीं बन रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन दक्षिण-पश्चिमी जिले में हैं लेकिन यहा सबसे अधिक मरीज नहीं हैं। यहां कंटेनमेंट जोन 673 हैं, जबकि मरीज 5,047 हैं। उत्तर-पश्चिमी जिले में संक्रमण दर 17 फीसद पहुंच गई है। यहां सबसे अधिक 5,876 मरीज हैं, लेकिन कंटेनमेंट जोन केवल 324 हैं। पश्चिमी जिले में कोरोना के 4,567 केस हैं और कंटेनमेंट जोन 439 हैं। वहीं दक्षिण-पूर्वी जिले में 4,557 कोरोना मरीज हैं और कंटेनमेंट जोन 344 ही हैं।-------------मैंने कुछ दिन पहले यहां पदभार संभाला है। कोरोना का प्रसार रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। जहां-जहां मामले सामने आ रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ अन्य उपाय पर भी ध्यान दिया जा रहा है। टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं, इसलिए भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रोहिणी में लाल पैथलैब में पड़ोसी जिलों के भी लोग जांच कराने आ रहे हैं। इसलिए भी यहां केस अधिक दिख रहे हैं।चेष्टा यादव, डीएम, उत्तर-पश्चिमी जिला जिलों में कोरोना मामलों व कंटेनमेंट जोन की स्थितिजिला कुल बने कंटेनमेंट जोन कंटेनमेट जोन कोविड केसमध्य 552 351 3059पूर्वी 498 175 3419नई दिल्ली 548 276 1906उत्तरी 652 195 2938उत्तर-पूर्वी 326 111 889उत्तर-पश्चिमी 760 324 5876शाहदरा 660 224 2189दक्षिणी 812 642 4984दक्षिण-पूर्वी 611 344 4557दक्षिण-पश्चिमी 3140 673 5047पश्चिमी 1151 439 4567कुल 7910 3754 39431डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran November 06, 2020 15:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */