अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल रिलीज होगी।अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल रिलीज होगी।दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 08:15 PM ISTआमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन देश में फैले कोरोनावायरस के चलते फिल्म की शूटिंग रुकी और रिलीज अगले साल तक के लिए टाल दी गई। अब इस फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने कहानी में कोरोनावायरस क्राइसिस को भी शामिल करने का फैसला लिया है।कहानी में 1947 के बाद की घटनाएंफिल्म में 1947 के विभाजन के बाद की कई हिस्टोरिकल घटनाओं को शामिल किया गया है। ऐसे में मेकर्स को लगता है कि इसमें कोरोनावायरस संकट को शामिल किए बगैर कहानी अधूरी रहेगी।बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "जाहिरतौर पर फिल्म इतिहास की कई महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है। इसलिए यह कहानी कोरोनावायरस के संकट को दिखाए बगैर पूरी नहीं हो सकती। लॉकडाउन हटते ही स्क्रीनप्ले में नए इनपुट्स के साथ शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी।" जब लॉकडाउन घोषित हुआ, तब फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही थी।'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में मुख्य पात्र फॉरेस्ट का दिमाग कम काम करता है। फिर भी वह सफलता प्राप्त करता है और फेमस हो जाता है। लेकिन उसका सच्चा प्यार उसे छोड़ कर चला जाता है।फिल्म को ऑस्कर में एक दर्जन नॉमिनेशन मिले और इसने छह अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। टॉम हैंक्स को इसके लिए लगातार दूसरा बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। फिल्म लेखक विन्सटन ग्रूम के 1986 में आए नॉवेल पर बेस्ड थी।अद्वैत चंदन का निर्देशनअद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही हिंदी रीमेक में आमिर टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाएंगे। फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि यह क्रिसमस की बजाय अगले साल रिलीज हो सकती है।आमिर की आखिरी फिल्म 2018 में आई थीआमिर खान आखिरी बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में नजर आए थे। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की भी अहम भूमिका थीं।
Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 11:15 UTC