अनोखी घटना / चीन में आइसबर्ग के टूटने का दुर्लभ नजारा, ग्रैविटी की थ्योरी से उलट गिरने की बजाय ऊपर उठा बर्फ का पहाड़ - News Summed Up

अनोखी घटना / चीन में आइसबर्ग के टूटने का दुर्लभ नजारा, ग्रैविटी की थ्योरी से उलट गिरने की बजाय ऊपर उठा बर्फ का पहाड़


दैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 05:17 PM ISTआइसबर्ग के टूट कर पानी में गिरने और फिर अचानक ऊपर उभरने की ये दुर्लभ घटना चीन की है। तीन दिन पहले धरती के गुरुत्वाकर्षण (ग्रैविटी) के उलट इस अनोखे और मुश्किल दृश्य को एक समुद्री यात्री ने अपने कैमरे कैद किया। अमूमन जब आइसबर्ग टूटता है तो सीधे गिरकर बिखर जाता है, लेकिन इस यहां ऐसा नहीं हुआ। वैज्ञानिकों ने समझाया कि इसका कारण यह रहा कि आइसबर्ग हल्का था, जबकि समुद्र का पानी भारी। इसी कारण ये टूटकर ऊपर की ओर उछला और फिर कुछ ही सेकंड में पानी पर तैरने लगा।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */